रिपोर्ट :- विकास शर्मा

उत्तराखण्ड :- हरिद्वार स्थित मायापुर  सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती द्वारा संचालित हरिद्वार संकुल के आचार्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ डॉ. एलपी पुरोहित भौतिकी विज्ञान विभागाध्यक्ष गुरुकुल कांगड़ी विवि तथा डॉ. विजय पाल सिंह प्रदेश निरीक्षक विद्या भारती उत्तराखंड ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।                                                 
प्रशिक्षण वर्ग में हरिद्वार संकुल में विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, भेल सेक्टर 2, योगी मंगलनाथ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रुड़की, वासुदेव मैथिलीशरण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रुड़की, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 14 बीघा ऋषिकेश तथा पुष्पा वडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला ऋषिकेश के आचार्यों ने प्रतिभाग किया।

विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक डॉ विजयपाल सिंह ने आगंतुक आचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें ऐसे विद्यार्थी तैयार करने हैं जो जीवन में सभी प्रकार की समस्याओं का सामना कर सकें। नए-नए अनुसंधान कर सकें तथा नए-नए रोजगारों को प्रारंभ कर सकें। प्रशिक्षण वर्ग में लगभग 50 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। वर्ग में विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ अवनीश, संध्या राणा, डॉ कपिल गोयल, आकाश, संकुल प्रमुख नरेश चौहान तथा सुमित कुमार प्रधानाचार्य आईसी भेल ने शिक्षकों का मार्गदर्शन किया।
Previous Post Next Post