रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- उत्तराखंड के प्रमुख स्थान चार धामों में से एक श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आज शनिवार को विधिवत पूजा अर्चना उपरांत शीतकाल हेतु बंद हो जाएंगे। प्रसिद्ध तीर्थ स्थल चार धामों में से एक प्रमुख श्री बद्रीनाथ धाम को आज शीतकालीन बंद होने से पूर्व भव्य रुप से फूलों से सजाया संवारा गया है। विदित हो उत्तराखंड के प्रमुख चार धामों में से श्री केदारनाथ ,गंगोत्री तथा यमुनोत्री धाम कपाट अक्टूबर माह के अंत में शीतकाल हेतु पूर्व में ही बंद हो चुके हैं। 

इससे पूर्व कपाट बंद होने की प्रक्रिया में 15 नवंबर को श्री गणेश जी के कपाट बंद कर दिए गए थे तथा 16 नवंबर बुधवार को श्री आदि केदारेश्वर मंदिर को चावल का भोग लगाकर समाधि रूप देकर कपाट को बंद कर दिया गया। उसके उपरांत 17 नवंबर बृहस्पतिवार को खड़क पुस्तक पूजन के बाद वेद रिचाओं का वाचन बंद कर दिया गया। 18 नवंबर शुक्रवार को माता लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना कर तथा कढ़ाई भोग चढ़ाया गया । 

इस अवसर पर मां लक्ष्मी जी का आह्वान किया गया। 19 नवंबर को आज श्री बद्रीनाथ जी के रावल जी द्वारा स्त्री भेष धारण कर माता लक्ष्मी जी को बद्रीनाथ जी के समीप प्रतिष्ठित किया गया। बद्रीनाथ भगवान के शीतकालीन कपाट बंद होने के उपरांत में कई साधु-संतों सहित समिति के अधिकारी गण तथा तीर्थ पुरोहित तथा सैकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post