◼️सुबह से ही खच्चरों से गंगा नदी से रेता निकालने का हो जाता है खेल शुरू 



रिपोर्ट :- वेदप्रकाश चौहान

उत्तराखण्ड : - हरिद्वार में पतित पावनी मां गंगा नदी से अवैध खनन का कारोबार बे खौफ चल रहा है जो कि सुबह होते ही घोड़े और खच्चरों से  रेता निकालने का खेल शुरू हो जाता है जबकि कुछ दूरी पर ही पुलिस चौकी हैं इसके बावजूद बे खौफ अवैध खनन का कार्य लगातार चल रहा है।

सप्तसरोवर मार्ग पर स्थित शदाणी घाट के बराबर से ही गंगा नदी से कई घोड़ा खच्चर रेता निकालने में लग जाते हैं जो कई चक्कर रेता निकाल कर कारोबारी के अड्डे पर इकट्ठा करते हैं कारोबारी द्वारा रेता निकालने वालों को चक्कर के हिसाब से पैसा देकर हजारों कई कुंटल रेता अपने अड्डे पर इकट्ठा किया जा रहा है जो दिनभर मोटी रकम में बेचा जा रहा है।

पिछले काफी समय से यह अवैध खनन का कारोबार चल रहा है जबकि इन्ही गंगा घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने आते हैं लेकिन बिना किसी डर के यह कारोबार चल रहा है सवाल यह उठता है कि आखिर इतना बड़ा कारोबार किसकी मिलीभगत से चल रहा है प्रशासन को ऐसे खुलेआम अवैध खनन का काम करने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। जिससे भविष्य में इस तरह का अवैध कारोबार का काम बंद हो सके
Previous Post Next Post