रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की महिला एवं युवा इकाइयों के साथ प्रदेश कार्यसमिति बैठक संपन्न बरेली में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने प्रदेश के समस्त व्यापारियों से बहुराष्ट्रीय ऑनलाइन कंपनियों एवं भ्रष्टाचार का बहिष्कार किए जाने का संकल्प सभी व्यापारियों को कराया। संदीप बंसल ने कार्यसमिति बैठक का शुभारंभ करते हुए उत्तर प्रदेश के 60 जनपदों से आए हुए व्यापारी प्रतिनिधियों को शपथ दिलवाई कि वह अपने किसी भी कार्य के लिए भ्रष्टाचार युक्त प्रणाली को नहीं अपनाएंगे और किसी भी काम के लिए पैसे का लेन देन गलत तरीके से नहीं करेंगे।

बंसल ने कहा कि इस समय देश के खुदरा व्यापारी के सामने रोजी रोटी का संकट है बहुराष्ट्रीय ऑनलाइन कंपनियां मोबाइल के जरिए हर घर तक हर भारतवासी तक पहुंच चुकी हैं। बैठक में प्रांतीय कार्य समिति बैठक में सर्वसम्मति से 365 दिन में 1 दिन व्यापारियों के लिए व्यापारी दिवस घोषित किए जाने स्नातक एवं शिक्षा क्षेत्र की तरह व्यापारी वर्ग से चुनकर विधान परिषद सदस्य बनाए जाने एवं भ्रष्टाचार में आरोपी किसी भी अधिकारी के खिलाफ सरकार द्वारा तत्काल दंडात्मक कार्यवाही किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया इस बैठक में गाजियाबाद से जिला अध्यक्ष संदीप बंसल  चेयरमैन अनिल गर्ग जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार एवं चेतन शर्मा आदि व्यापारी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post