सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाजियाबाद :- भारतीय संस्कृति पर समारोह के आयोजन की श्रृंखला में पैराडाइस क्लब ने राजस्थान की संस्कृति को रंगारंग कार्यक्रमों से दर्शाया। इसके लिए हमारा राजस्थान समारोह का आयोजन किया गया। संस्था की सदस्यों ने रिश्तों की खट्टी मीठी यादों को भी प्रस्तुत किया। 

नीलू तिवारी ने द्वारा सिर पर घड़ा रखकर राजस्थान का परंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया। गति गर्ग व ममता ने पति पत्नी की नौक-झोंक, मेघना ने नन्द व बबिता ने भावज, नूतन व रेनू ने सास-बहू, ऐश्वर्या व अनीता ने जीजा-साली, रीता व वंदना भाई-भाभी, बबिता और अल्पना ने देवरानी जेठानी, रेनू अग्रवाल व अर्चना चौहान ने छोटी बहन के रिश्ते को नृत्य से प्रस्तुत किया। रश्मि व संगीता गुप्ता ने मनचले पडोसी और खूबसूरत पड़ोसन के किस्से अलग अंदाज़ में प्रस्तुत किया।  

संस्था की उपाध्यक्ष रीता गुप्ता ने नए सदस्यों का स्वागत किया। मेजबान नीलू तिवारी ने सभी को पुरस्कार प्रदान किए। संस्थापक की संस्थापक अध्यक्ष मेघना बंसल ने सभी का धन्यवाद किया। संस्था की सभी सदस्यों लक्ष्मी पूजन व आरती की।
Previous Post Next Post