रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- एमएमएच कॉलेज के आडीटोरियम मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से 'कनेक्ट विद वर्क' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षित युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण एवं सहयोग के द्वारा उनमें नये युग की मांग को देखते हुए कौशल विकसित कर युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के उद्देश्य से सन् 2001 में स्थापित मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन की प्रोजेक्ट मैनेजर शालिनी चौहान ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से एक सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 

प्रोजेक्ट मैनेजर राखी ने बताया कि इसके पश्चात फाउंडेशन उन्हें विभिन्न प्रतिष्ठानों में उपयुक्त जाॅब दिलाएगी एवं उसके पश्चात 6 महीने तक समर्थन भी दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ केशव कुमार ने किया। कार्यक्रम में चीफ प्रॉक्टर डॉ योगेन्द्र तोमर, डॉ अजीत सिंह, डॉ रीना सिंह, डॉ रेनू त्यागी, डॉ हेमेंद्र कुमार, डॉ शैलेन्द्र गंगवार आदि शिक्षकगण के साथ 2020, 2021 एवं 2022 में उत्तीर्ण छात्रों ने प्रतिभाग किया।
Previous Post Next Post