रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- ब्राइट फ्यूचर एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा ब्राइट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में “बाल दिवस” का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव रहे, आयोजन और अध्यक्षता संस्था के चेयर मैन सी0ए0 राजीव गर्ग, निदेशक सी0ए0 ज्योत्सना गर्ग ने किया, सम्मानित अतिथि सी0 ए0 राजेश दुवा रहे, संचालन स्कूल की छात्रा काकुल, छात्र आयुष ने किया।

इस अवसर पर नन्हें, मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जन-समूह का मन मोह लिया, भारत माता की जय, चाचा नेहरू अमर रहे के नारों से आकाश गूंज उठा, कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री, स्वतन्त्रता सेनानी, मूर्धन्य लेखक, उद्भट  विद्वान, विलक्षण प्रतिभा के धनी पं0 जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी, मुख्य अतिथि शिक्षाविद राम दुलार यादव ने पं0 जवाहर लाल नेहरू द्वारा लिखित “इतिहास के महापुरुष” पुस्तक संस्था के चेयरमैन को भेंट किया, तथा कार्यक्रम में शामिल सभी गणमान्य विद्वानों,छात्र, छात्राओं, अविभावकों को बाल दिवस पर हार्दिक बधाई दी।
    
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा पंडित जवाहर लाल नेहरू ने ब्रिटिश शासन से भारत को मुक्त कराने में अपार कष्ट झेला, जेल गये, उन्हे अध्ययन करने की लगन थी, जेल में ही उन्होने कई अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुस्तकें लिखी, वह बच्चों से बहुत प्यार करते थे, मौका पाते ही बच्चे को गोंद में उठा लेते थे, बच्चे भी प्यार से उन्हे चाचा नेहरू कहते थे, वे आधुनिक भारत के निर्माता थे, आजादी के बाद भारत के प्रधानमंत्री रहते उन्होने देश और देशवासियों के कल्याण के लिए योजना आयोग का गठन किया, वह देश मे संपन्नता, समृद्धि लाने के लिए प्रतिवद्ध रहे, 

अंतिम सांस तक उन्होने रात-दिन जन-कल्याण का कार्य किया, वे धर्मनिरपेक्षता, समवेशी समाज बनाने के पक्षधर थे, उन्होने भारत के नव निर्माण में अपनी पूरी शक्ति लगा दी, वह सफल भी हुए, आज देश उनकी बनाई गयी व्यवस्था से लाभान्वित हो रहा है, वह युग दृष्टा थे, उन्होने जो सपना देखा उसे पूरा करने में अपनी ताकत लगा दी, हमे उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से शिक्षा लेना चाहिए, देश की एकता और विकास में योगदान देना चाहिए।
     
कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया, मुख्य रूप से शामिल रहे राम दुलार यादव, राजीव गर्ग, श्रीमति ज्योत्सना गर्ग, राजेश दुवा, मोनिका शर्मा, मोना, रश्मि, प्राति, अपेक्षा, मही, अनुष्का, साक्षी, रिद्धी, सिद्धि, सेजल, सूर्यान्स, चाहत आदि।
Previous Post Next Post