रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान
उत्तराखण्ड/हरिद्वार :- राम कोला से पूर्व विधायक रहे डॉक्टर पूर्णमासी देहाती के हरिद्वार आगमन पर सपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र पराशर के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया है। पांच बार के विधायक रह चुके डॉ. पूर्णमासी देहाती हरिद्वार हर की पौड़ी पहुंचे थे, जहां उन्होंने मां गंगा की पूजा अर्चना कर विश्व शांति की कामना करते हुए मां गंगा में दुग्धा अभिषेक भी किया। जिसके पश्चात डॉक्टर पूर्णमासी देहाती धर्मनगरी हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी मां माया देवी के मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया।
सपा के वरिष्ठ नेता डॉ. राजेंद्र पाराशर के श्रवणनाथ नगर स्थित पराशर क्लीनिक पर पहुंचे, जहां डॉ. राजेंद्र पराशर के नेतृत्व में राष्ट्रीय सचिव युवजन महासभा लव कुमार दत्ता, सपा नेता महंत शुभम गिरी, अरुण उपाध्याय के संग अन्य सपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। साथ ही उन्हें गंगा जली और रुद्राक्ष की माला के साथ भगवान शिव की प्रतिमा प्रतीक चिन्ह के रूप में भेंट की। जिसके पश्चात डॉक्टर पूर्णमासी देहाती के संग कई मुद्दों को लेकर चर्चा और विचार विमर्श किया गया।
सपा के वरिष्ठ नेता डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि राम कोला में 5 बार विधायक रह चुके डॉ. पूर्णमासी देहाती से आज कई मुद्दों पर चर्चा की गई है। जिनमें प्रमुख रूप से बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के साथ समाजवादी पार्टी के वर्चस्व को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिसके चलते डॉक्टर पूर्णमासी देहाती द्वारा समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए देश के युवाओं को समाजवाद से जोड़ने का आह्वान किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि आज युवाओं को समाजवाद से जुड़ने की भी जरूरत है।
उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी से जुड़ता है तो देश में बढ़ती महंगाई पर भी अंकुश लगेगा, रोजगार के नए आयाम स्थापित होंगे, और पार्टी को भी युवा शक्ति का साथ मिलेगा। जिससे पार्टी और मजबूत होने के साथ अपना वर्चस्व उत्तराखंड जैसे राज्य में भी बना सकेगी। इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र पाराशर, वर्तमान राष्ट्रीय सचिव युवजन महासभा लव कुमार दत्ता, सपा नेता महंत शुभम गिरी, अरुण उपाध्याय के साथ अन्य समाज वादी पार्टी के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।