◼️पूरे प्रदेश में युवा व्यापारी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन व ट्वीट कर वापस लेने की मांग की



रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- 5 सितंबर को लखनऊ के थाना हजरतगंज में लेवाना सूईट्स होटल में हुए अग्निकांड हुआ था, इस घटना के बाद लेवाना सूईट्स होटल व्यवसायी के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा क्रिमिनल धाराओं में जेल भेज दिया गया, इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में होटल व्यवसायियों व कमर्शियल भवनों में प्राधिकरण, नगर निगम, फायर, फूड, यातायात, बिजली, फूड सहित अनेक विभागों को दिए गए सर्वे व नोटिस से प्रदेश होटल व्यवसायियों व कमर्शियल भवनों मालिकों के हड़कंप मचा हुआ है,  इसी के साथ दिनांक 11 नवंबर को लेवाना सूईट्स होटल को जमीदोज किए जाने के आदेश से होटल व्यवसायियों में जबरदस्त आक्रोश का वातावरण व्याप्त है

इसके विरोध में उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की 21 नवंबर को लखनऊ में संपन्न हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।  इस फरमान के  विरोध में  सम्पूर्ण उ.प्र. का व्यापारी देश के   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित  शाह,  एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिला अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजकर होटल व्यवसायियों को राहत देने एवं लेवाना सूईट्स होटल के जमीदोज के आदेश को निरस्त करने की मांग पुरजोर ढंग से उठाई जाए। 

संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि लेवाना सूईट्स होटल, वृंदावन लान मथुरा में हुए अग्निकांड में हताहत हुए परिवारजनों के प्रति व्यापार मंडल व व्यापारी समाज संवेदना व्यक्त करता है लेकिन यह एक आकस्मिक दुर्घटना है लेकिन अत्यंत अफसोस का विषय है कि प्रदेश प्रशासन इस घटना को एक क्रिमिनल षड्यंत्र मानकर होटल व्यवसाई के ऊपर कार्यवाही कर रहे हैं इसके साथ ही इस घटना के बाद प्राधिकरण नगर निगम फायर फाइटिंग प्रदूषण यातायात सहित सारे सहित लगभग 10 विभागों को सर्वे के लिए लगा दिया गया है, जिस कारण होटल व्यवसाइयों व भवन स्वामियों के पास नोटिसों का अम्बार लग गया है। जिससे भयंकर दोहन और शोषण हो रहा है जिस कारण व्यापारी समाज परेशान है व्यापारियों ने ज्ञापन में मांग की, कि लेवाना सूईट्स होटल के जमीदोज के आदेश को तत्काल वापस लेने व होटल व्यवसायियों को राहत देते हुए मित्रवत ढंग से समस्याओं को हल किया जाए।

प्रदेश युवा प्रदेश कोषाध्यक्ष राजू छाबड़ा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के नेतृत्व में 60 जिलों में व्यापारियों ने जुलूस की शक्ल में पहुंचकर मंडलायुक्त व जिलाधिकारी  को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, एवं प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन देते हुए मांग की कि होटल को राहत देने के साथ लेवाना सूईट्स होटल को जमींदोज के आदेश को निरस्त किया जाए।

मौके पर उदयवीर लाडी महानगर अध्यक्ष युवा राहुल जाटव महानगर महामंत्री मनप्रीत कोहली दीपक शर्मा राजा भैया दीपक कक्कड़ विजय नगर युवा अध्यक्ष अमित चौधरी दीपक छाबड़ा बाली गुर्जर राजेंद्र तनेजा रविंदर तनेजा नीरज कुमार सुनील कुमार चाचा राहुल शर्मा सुनील बंटी नीरज सिंह और युवा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post