रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी सुभाष पार्टी ने आज किसान मसीहा चैधरी चरण सिंह जी की 121 वीं जयंती पार्टी कार्याल पर चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव जी ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह सादगी एवं कर्तव्य निष्ठा की प्रतिमूर्ति थे उन्होंने भारत के आम आदमी को अपने जीवन में उतार रखा था उनका जीवन हमें प्रेरणा देता है किस प्रकार सादगी और कर्तव्य निष्ठा का पालन कर हम अपने राष्ट्र की देश की सेवा कर सकते हैं। आज उन जैसे नेतृत्व कि भारत को जरूरत है।
 
इस अवसर पर संबोधन करते हुए पार्टी संयोजक एवं संस्थापक सत्येंद्र यादव ने कहा आज भारत की अंतरआत्मा किसानों के रुप मे परेशान हैं, अन्नदाता को अपना हक सड़कों पर उतर कर मांगना पड रहा है, इसी से स्पष्ट होता है कि आज भारत मे चौधरी चरण सिंह जी की नीतियों की कितनी आवश्यक है,ज्ञात रहे 23 दिसंबर1902 हापुड़ के पास बाबूगढ़ छावनी के पास नूरपुर गांव में उनका जन्म हुआ। इस अवसर चौधरी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए।

सुभाषवादी पार्टी के मैयर प्रत्याशी बी. एल. बत्रा ने कहा  हमें चौधरी साहब से प्रेरणा लेकर भारत की आत्मा इन किसानों के उद्धार के लिए सच्चे दिल से सोचना चाहिए उन्होंने बताया कि किस प्रकार एक किसान परिवार से व्यक्ति उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते हुए भारत के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे।चौधरी साहब को याद करते हुए पूर्व विधायक प्रत्याशी मनोज कुमार शर्मा होदिया ने चैधरी साहब को याद करते हुए कहा कि आजादी के आंदोलन में भी महात्मा गांधी जी के साथ शामिल रहे दांडी मार्च के समय हिंडन किनारे नमक बनाने के प्रयास में उन्हें 6 माह का कारवास भी झेलना पड़ा चौधरी साहब के रक्त के कण-कण में भारत की आत्मा बसती थी और वह एकदम देशी किसान थे।

इस अवसर पर चैधरी साहब को याद करते हुए महानगर अध्यक्ष श्यामवीर यादव’ ने कहा वो हमारे हापुड़ के नूरपुर गांव में पैदा हुए और यही गाजियाबाद उनकी कर्म भूमि रही, हमें उनसे प्रेरणा लेकर अपने देश के आधारभूत स्तम्भ किसानों के लिए कार्य करना चाहिए हमारा किसान सुखी खुशहाल होगा तो हमारा देश भी खुशहाल होगा। 
 
चैधरी चरण सिंह जयंती समारोह में मुख्य रूप सेअनिल सिन्हा, सुनील दत्त, दीपक चित्तोड़िया, सुभाष चंद्र पांडे, पवन सक्सेना, आरती शुक्ला, नरेंद्र पांडे, राजेश कुमार भगतजी,हुमा खान, सोमेश कुमार, राजेंद्र यादव, रजनीश कुमार द्विवेदी, रंजीत शर्मा, प्रदीप तिवारी, अनिल दुबे, विवेक कुमार, घसिटा सिंह, अवनीश अग्रवाल,सोनू कुमार, लखमी चन्द, रामगोपाल, रिंकू, जगदीश राय गोयल, नसरुद्दीन मलिक, रोहित, विवेक राणा, विकास कुमार, सन्नी, दीपक पाल आदि रूप से उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post