रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- महानगर स्थित यशोदा  हॉस्पिटल नेहरू नगर द्वारा रविवार 4 दिसम्बर को रोबॉटिक सर्जरी से सम्बंधित एक निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में दिल्ली एनसीआर के सर्वश्रेष्ठ जाने माने रोबॉटिक व बेरिएट्रिक सर्जन डॉ आशीष गौतम मरीजों को निःशुल्क परामर्श देंगे। 

शिविर नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में ही रविवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए डॉ आशीष गौतम ने बताया कि इस शिविर में लोगों के मन में रोबॉटिक सर्जरी के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर किया जाएगा। 

उन्होंने इस सर्जरी की खासियत बताते हुए कहा कि इस शल्य चिकित्सा की इस पद्धति से रक्त स्राव कम होता है, साथ ही इंफेक्शन का खतरा भी बहुत कम हो जाता है। इस पद्धति से सर्जरी के बाद मरीज की रिकवरी शीघ्र होती है।
Previous Post Next Post