रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ गाजियाबाद नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा शहर भ्रमण के दौरान औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। जहां पर औद्योगिक बंधुओं द्वारा अपने आसपास की सफाई व्यवस्था संबंधित समस्या रोड मरम्मत संबंधित समस्या नगर आयुक्त के समक्ष रखी जिसके उपरांत नगर आयुक्त द्वारा तत्काल कार्यवाही के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए गए साथ ही मौके पर सफाई की कार्यवाही कराई गई।

लोहा मंडी, स्वदेशी कंपाउंड, तथा पटेल नगर सेकंड का जायजा लिया गया जिसमें जी वी पी के स्थाई विलोपन हेतु मौके पर चल रही कार्यवाही का जायजा लिया जिसमें औद्योगिक क्षेत्रों के आसपास के जी वी पी के स्थाई समाधान हेतु कार्यवाही के निर्देश दिए गए, नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि जीवीपी की स्थाई विलोपन हेतु कार्यवाही तेजी से चल रही है जिस के क्रम में शहर की पांचों जोनों कार्य चल रहा है वार्ड संख्या 63 पसोंडा पुलिया शौचालय के पास, वार्ड संख्या 66 वजीराबाद रोड, वार्ड संख्या 37 80 फुटा रोड, वार्ड संख्या 82 ईदगाह रोड, वार्ड संख्या 86 रजनीगंधा अपार्टमेंट के सामने, वार्ड संख्या 60 श्याम पार्क मेट्रो स्टेशन शौचालय के पास, वार्ड संख्या 76 राम वाटिका वैशाली, वार्ड संख्या 51 फ्लोरेंस हॉस्पिटल के पास, वार्ड संख्या 35 अकबरपुर बहरामपुर ग्रीन होटल के पास, वार्ड संख्या 3 चौधरी सीट के पास सम्राट चौक पर, वार्ड संख्या 33 रेलवे रोड कोतवाली के पास व अन्य अधिकांश क्षेत्रों को सम्मिलित करते हुए स्थाई विलोपन की कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है।

जिसका जायजा लगातार अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है और जनहित में बेहतर कार्य कराया जा रहा है जिससे शहर की स्वच्छता मैं लगातार प्रयास जारी है, नगर आयुक्त महोदय द्वारा यह भी औद्योगिक क्षेत्रों में भी बेहतर कार्य हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है जिनके द्वारा तत्काल मौके पर कार्यवाही कराई गई आसपास के जी वी पी पॉइंट को भी  साफ कराते हुए सौंदर्य करण की कार्यवाही कराई जा रही है, औद्योगिक क्षेत्र के पदाधिकारियों द्वारा भी कार्य में भागीदारी बनाए रखने हेतु स्वयं आगे आए। निरीक्षण के दौरान मौके पर सभी विभाग के विभागीय अधिकारी तथा टीम के अन्य संबंधित अवर अभियंता भी उपस्थित रहे मौके पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया गया।
Previous Post Next Post