रिपोर्ट :- विकास शर्मा
उत्तराखण्ड/हरिद्वार :- चार धाम यात्रा सीजन समाप्त होने के उपरांत राजमार्गों के पुलों के नीचे अंडरपास अवैध वाहन पार्किंग का अड्डा बने हुए हैं। इसके अतिरिक्त अंडरपास के नीचे भिखारियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा आपराधिक गतिविधियों का केंद्र बने हुए है।
हरिद्वार नगरी के राजमार्ग पर ज्वालापुर, सिंहद्वार, शंकराचार्य चौक, वाल्मीकि चौक व हरकी पौड़ी के अंडरपास में अवैध पार्किंग स्थल तथा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा चिंता का विषय बना हुआ है। राजमार्ग पर डाम कोठी के समीप हाईवे पुल के नीचे ट्रेवल्स व्यवसाई की कई गाड़ियां अवैध रूप से पार्क की गई है। कई लोगों द्वारा अवैध निर्माण कर अस्थाई रूप से दुकानों का निर्माण कर लिया गया है। यह क्षेत्र भिखारियों और असामाजिक तत्वों का केंद्र बनता जा रहा है।
प्रतिदिन इन अंडर पुल के समीप नहर पटरी पर सुबह व सायं महिलाएं व बुजुर्ग सैर सपाटे के लिए आते हैं। इन लोगों के साथ कई बार चेंज स्कैनिंग और मोबाइल झपटने की घटनाएं हो चुकी हैं। महिलाओं का मानना है कि प्रातः घूमने से इस क्षेत्र के पास जाने में भय का माहौल बना रहता है। क्योंकि यहां हर वक्त भिखारियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है । चंद कदमों की दूरी पर यहां ट्रैफिक व पुलिसकर्मियों के केबिन बने हुए हैं। फिर भी यहां इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।
रात्रि में यहां का माहौल असुरक्षित महसूस होता है। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से कई बार इस प्रकार की गतिविधियों की शिकायत की थी। लेकिन कोई कार्रवाई ना होने के कारण क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। क्षेत्र की जनता ने अवैध पार्किंग व अवैध निर्माण हटाने तथा पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त लगाने की मांग की है।