◼️भजन संध्या में हुआ बालाजी महाराज का गुणगान
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव के दर्जनों श्रद्धालुओं का जत्था सोसायटी के आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी के नेतृत्व में मेहंदीपुर बालाजी धाम के रवाना हुआ है। मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचकर श्रद्धालुओं ने बालाजी महाराज के दर्शनों किये उसके बाद मेहंदीपुर धाम स्थित अंजनी नंदन धर्मशाला में एक भजन संध्या का आयोजन भी किया गया।
इस भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक राजू हंस व मछंदरपुरी महाराज ने बाबा का गुणगान कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। बालाजी महाराज के दर्शन के बाद श्रद्धालुओं का जत्था श्रीकृष्ण की पावन भूमि वृंदावन की ओर रवाना हो गया। यहां पहुंचकर सभी भक्तों ने बांके बिहारीलाल के दर्शन किये और वृंदावन की पावन भूमि का भृमण कर अन्य भव्य मंदिरों के भी दर्शनों का लाभ लिया।
इस मौके पर मनवीर चौधरी ने कहा कि मनुष्य जन्म बहुत ही सत्कर्मों के बाद प्राप्त होता है। मनुष्य जन्म लेकर प्रभु भक्ति कर जीवन को सही दिशा दी जा सकती है।