रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- गीतांजलि वेलफेयर एजुकेशनल समिति ने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम खून से लिखा ज्ञापन सौंपकर जिले में निराश्रित महिलाओं के लिए आश्रय ग्रह बनाने की मांग की है। वेलफेयर की वंदना चौधरी व रेखा चौधरी ने अपने खून से पत्र लिखकर आश्रय स्थल की गुहार लगाई है।
वंदना चौधरी ने कहा कि सरकार महिला सुरक्षा, बेटी बचाओ अभियान चला रही है, ऐसे में बेसहारा महिलाओं के लिए भी एक आश्रय स्थल बनाया जाए जिससे विधवा निराश्रित, घर छोड़ने को मजबूर महिलाओं को रहने की जगह मिल सके। वेल्फेयर की मांग है कि इस आश्रय स्थल में स्वावलंबी बनाने के ट्रेनिंग कार्यक्रम भी चलाए जाएं। इस दौरान सीमा खुटैल, किरण पोपली, सोनिया विज, मंजू शर्मा, रेनू चौधरी, सपना, बिंदू आदि मौजूद रहीं।