रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- डॉ छवि यादव ने बताया राज्य में जीएसटी सर्वे के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है बिना जीएसटी का सरलीकरण किए रेहड़ी पटरी और छोटे व्यापारियों पर इंस्पेक्टर राज की कार्यवाही जारी है पिछले 72 घंटे में राज्य सरकार ने 241 टीम के माध्यम से व्यापारियों का उत्पीड़न कर रखा है बड़े कॉरपोरेट व्यापारियों को राहत और छोटे व्यापारियों के साथ में नाइंसाफी, पहले नोटबंदी फिर अनियोजित जीएसटी उसके बाद लॉकडाउन, पहले से ही परेशान व्यापारियों के ऊपर यह उत्पीड़न की कार्रवाई राज्य सरकार की सोची समझी साजिश है जिसके तहत व्यापारियों से धन उगाही की जा रही है

व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया राज्य सरकार को चाहिए था छोटे व्यापारियों के लिए कोई प्रावधान करते ताकि जीएसटी में आने के बाद छोटा व्यापारी आसानी से अपनी रिटर्न और अपने भाई खाते संभाल पाता
महानगर अध्यक्ष निमित्त यादव ने बताया आम आदमी पार्टी इस अवैध छापेमारी का विरोध करती है कल जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा सभी व्यापारी संगठनों से निवेदन है इस धरना प्रदर्शन मैं शामिल रहे।
Previous Post Next Post