रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- म्युनिसिपल कमिश्नर डॉ नितिन गौड़ द्वारा गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाली सरकारी भूमि का जायजा लेना शुरू कर दिया है जिसमें उनके द्वारा विजय नगर जोन का दौरा किया गया।
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा लगातार भू माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है जिस के क्रम में ही नगर आयुक्त द्वारा संबंधित संपत्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाली निगम की भूमि को चिन्हित कर तारबंदी कराई जाए जिसका समय-समय पर नगर आयुक्त महोदय द्वारा जायजा लिया जाएगा।
संपत्ति विभाग टीम के साथ विजय नगर जोन के अंतर्गत डूंडाहेड़ा ग्राम स्थित खसरा संख्या 121,122,123,124, 308,306 का जायजा लिया गया नगर आयुक्त द्वारा यह अवगत कराया गया कि गाजियाबाद नगर निगम की रिक्त पड़ी भूमि पर शहर हित में योजनाओं को लाया जाएगा जिसमें ना केवल गाजियाबाद नगर निगम को हित होगा बल्कि शहर वासियों को भी सहूलियत रहेगी ट्रांसफर स्टेशन, एमआरएफ, गैराज व अन्य योजनाएं बनाते हुए रिक्त पड़ी गाजियाबाद नगर निगम की भूमि पर कराया जा सकता है, अवैध अतिक्रमण पर भी गाजियाबाद नगर निगम द्वारा लगातार कार्यवाही की जाती रही है जिसको बनाए रखने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है मौके पर संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम व अन्य टीम उपस्थित रही l