रिपोर्ट :- विकास शर्मा
उत्तराखण्ड/हरिद्वार :- औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल हरिद्वार सहित औद्योगिक क्षेत्र देहरादून, सेलाकुई में स्थापित उद्योगों में बिजली कटौती से उत्पादन प्रभावित हो रहा है। हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्रों में रोजाना दो से तीन घंटे तक बिजली की कटौती की जा रही है।
सिडकुल हरिद्वार मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग के अनुसार बिजली की कमी के कारण उद्योगों में 30 प्रतिशत तक उत्पादन कम हुआ है। बिजली कटौती का कोई समय निर्धारित नहीं है। इससे उद्योगों की समस्या और बढ़ रही है। जल्द ही इस समस्या को लेकर उद्योगों का प्रतिनिधिमंडल भी मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा। इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश भाटिया के मुताबिक बिजली कटौती से उद्योगों पर डबल मार पड़ रही है।
उद्योगों में बिजली कटौती के कारण आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। साथ ही जनरेटर का इस्तेमाल करने से उत्पादन लागत बढ़ जाती है। ड्रग मेन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कलानी ने बताया कि बिजली कटौती का कोई टाइम नहीं है। सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में दिन में किसी भी समय कटौती की जा रही है।