रिपोर्ट :- विकास शर्मा
उत्तराखण्ड :- हरिद्वार में मकर संक्रांति पर्व पर पौराणिक हर की पौड़ी पर लाखों लोगों ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना करके मां गंगा का लिया आशीर्वाद। आज प्रातः से ही हरिद्वार में हर की पौड़ी सहित गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का मकर सक्रांति पर्व पर स्नान हेतु तांता लगा रहा। धर्म नगरी हरिद्वार के समस्त गंगा घाटों पर शनिवार तड़के से गंगा स्नान सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कसी हुई है। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद बनाने के लिए मेला क्षेत्र को सात जोन व 17 सेक्टरों में बांटा गया है। मकर सक्रांति पर पर यातायात की कमान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को सौंपी गई है।
शहर में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर भारी वाहन14 जनवरी की दोपहर दो बजे तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं।बीते शुक्रवार को ड्यूटी पर रवाना होने से पहले ऋषिकुल आडिटोरियम में पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुएने कहा था कि पुलिस प्रशासन के अधिकारी आपसी समन्वय बनाते हुए स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराएं। हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी व सिटी के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में गहनता से भ्रमण करते हुए सांप्रदायिक सौहार्द, कानून व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था व डायवर्जन आदि की व्यवस्था संभालेंगे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अफवाहें न फैलने दें। गड़बड़ी फैलाने वाले तत्वों पर सतर्कता से नजर बनाते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित करें।