रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- नेहरु नगर स्थित पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में “ढिंढोरा म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड” के द्वारा क़रीब 7 महीने से चल रहे “ग़ाज़ियाबाद आइडल” का ग्रैंड फिनाले संपन्न हुआ। सीनियर केटेगरी में हर्ष चावला को पहले सीजन का विनर घोषित किया गया। प्रथम रनर अप मूसिन क़ादरी और द्वितीय रनर अप शिवम् सिरोही घोषित किया गया। जूनियर कैटेगरी में जेन्या विश्वकर्मा को विजेता घोषित किया गया। प्रथम रनर अप श्रद्धा बल और विराट शर्मा को द्वितीय रनर अप घोषित किया गया।
विजेता का चयन जजों निर्णय के आधार पर किया गया।
निर्णायक मंडल में गुरु पंडित हरिदत्त शर्मा, गुरु पिराज सामुई, ओंकार नाथ भारद्वाज, दिल्ली से डॉo अमृता दत्ता, गुरु चंचल जॉन्स्टन जी रहे।इनके अलावा गौरव कुमार, अनुश्री, मयंक ,प्रकृति, महक ख़ान आदि भी निर्णायक मण्डल में रहे। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक चला। हमारे ग़ाज़ियाबाद से नेशनल प्लेयर और महिलाओं की प्रेरणा ऋचा सूद ने प्रोग्राम में शिरकत की।
शहर के जाने माने सोशल वर्कर सिकंदर यादव ने हमेशा बच्चों के सहयोग के लिए तत्पर रहने का वादा किया।
क्रिकेट के महारथी सुरेश रैना के बड़े भाई और टी-सिरीज़ सिंगर नरेश रैना प्रोग्राम में मौजूद रहे, उन्होंने अपने एक खूबसूरत गीत से समाँ बाँधा।
शास्त्री नगर ब्रांच पंजाब नेशनल बैंक की सीनियर मैनेजर पारस सिंह और संजय नगर ब्रांच पंजाब नेशनल बैंक की मैनेजर रेखा चौहान मौजूद रहे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में ऋचा प्रवीण गोयल, अरविन्द चौधरी, डायरेक्टर नाटकबाज़ थियेटर प्रमोद शर्मा, दिल्ली म्यूजिक क्लब के डायरेक्टर कबीर जी,मुंबई से फ़िल्म डायरेक्टर राकेश सावंत , बॉलीवुड एक्ट्रेस कंचन कृष्णा अदनानी आदि मौजूद रहे।
ऑर्गनाइज़र डॉo महेश कुमार व्हाइट सभी टीम और लोगो के सहयोग का धन्यवाद किया।