रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) ने तहसील बार एसोसिएशन द्वारा जनता के हितार्थ की जा रही हड़ताल को अपना समर्थन दिया। आज सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में तहसील बार एसोसिएशन द्वारा जनहित में की जा रही हड़ताल को समर्थन देने तहसील प्रांगण में धरना स्थल पर पहुंचे और अपनी पार्टी का समर्थन दिया।
इस अवसर पर श्रीवास्तव ने कहा कि सुभाषवादी पार्टी हमेशा भारतीय नागरिकों के हितार्थ कार्य करने को आगे रही है, और प्रदेश की जनता के हितार्थ को देखते हुए तहसील बार एसोसिएशन की हड़ताल का समर्थन करते हैं, और अपनी तरफ से हर सहयोग बार एसोसिएशन को देने का वादा करते हैं। साथ ही तहसील बार एसोसिएशन जिन जिन मुद्दों को लेकर हड़ताल कर रही है पार्टी उन मुद्दों को अपने स्तर पर भी शासन प्रशासन के समक्ष रखेगी। अवसर पर गाज़ियाबाद से मेयर उम्मीदवार बी एल बत्रा प्रदेश प्रभारी अनिल सिन्हा एड मनोज शर्मा एड राजीव कुमार भी साथ थे।