रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह के निर्देशानुसार उ0प्र0 में चलाए जा रहे किसान संदेश अभियान को लेकर प्रदेश के किसानों में जबरदस्त उत्साह है। राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने अपने जनपदों में किसानों से सम्पर्क करके प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम गन्ना मूल्य घोषित करने को लेकर किसान संदेश पत्र को हस्ताक्षरित कराकर भेज रहे हैं।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सचिन चौधरी ने बताया कि अब तक प्रदेश भर से 10000 से अधिक किसानों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है जिसमें कहा गया है कि उ0प्र0 में गन्ना पेराई का सत्र शुरू हुए तीन माह से अधिक समय बीत गया है परन्तु अभी तक राज्य सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया। प्रदेश में 119 मिले चल रही है जिनमें किसान पुराने मूल्य पर अपना गन्ना देने पर मजबूर है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में गन्ना किसानों को लागत का डेढ़ गुना मूल्य देने के वादे के साथ 14 दिन में भुगतान करने का भी वादा किया था परन्तु दूसरी बार सत्ता में आने के बाद भी अपना वादा पूरा नहीं कर रही है। जिसको लेकर प्रदेश के किसानों में जबरदस्त आक्रोष है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल किसानों को उनका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और अगर 11 जनवरी तक एक लाख संदेश पत्र भेजे जाने के बावजूद भी गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित नहीं किया जाता तो राष्ट्रीय लोकदल राज्यव्यापी आंदोलन शुरू कर देगा ।