सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- आगरा में आयोजित ऑल इंडिया एंड इंडो कॉन्टिनेंटल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप जेके एसआई / केकेआई के बैनर तले आयोजित की गई जिसमें उत्तर प्रदेश की तरफ से गाजियाबाद की हिंडन कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और मेडल बटोरे हिंडन कराते एकेडमी के चीफ कोच सचिन त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगरा में आयोजित जेकेएस आई केके आई ऑल इंडिया एंड इंडो कॉन्टिनेंटल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक किया गया जिसमें भारत, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, के लगभग 800 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
जिसमें गाजियाबाद की हिंडन कराटे एकेडमी के 17 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें काटा और कुमिते दोनों ही इवेंट में लगभग 32 मेडल हासिल किए और शानदार प्रदर्शन करते हुए कंपटीशन में तीसरा स्थान प्राप्त किया और रनर अप ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया प्रतियोगित में दो दो हाथ करते हुए सबजूनियर बालिका वर्ग चाहत सबलोक ने काता में सिल्वर और कुमिते में गोल्ड मेडल, लावण्या शर्मा ने काता में सिल्वर कुमिते में गोल्ड, रित्वि शर्मा ने काता में ब्राउंस ओर कुमिते में सिल्वर, अभिश्री शर्मा ने दोनो इवेंट में गोल्ड, लाव्या यादव ने काता में सिल्वर कुमिते में गोल्ड, दिशा सबलॉक काता में ब्रौंस कुमिते में सिल्वर, पीहू अग्रवाल ने काता में ब्राउंस कुमिते में सिल्वर, मिस्का मित्तल ने दोनो इवेंट में सिल्वर मेडल तो सीनियर वर्ग में विप्रा देवगन ने काता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
वही सब जूनियर बालक वर्ग में निकुंज अग्रवाल और अव्यान मित्तल ने काता कुमिते दोनो इवेंट में गोल्ड मेडल प्राप्त किया तो राजरत्न ने काता में सिल्वर कुमिते में गोल्ड आरव गोयल और रक्षित ठाकुर ने दोनो इवेंट में ब्राउंस मेडल, प्रभव गुप्ता ने काता में ब्राउंस कुमिते में गोल्ड वही कैडेट वर्ग में करण अरोरा ने कुमिते में गोल्ड मेडल और देवांश सिंह ने काता में सिल्वर तो कुमिते में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन और जीतके आने पर सभी अभिभावक गण ने सभी विजेता खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया तो वही सिदोशी हंशी अनिल कौशिक ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद और बधाई दी।