रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- तहसील बार एसोसिएशन के तत्वावाधान में गत 9 जनवरी से अधिवक्ताओं एवं बैनामा लेखकों की हड़ताल जारी है। शुक्रवार को तहसील बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने सदर तहसील से कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला । 

गौरतलब है कि 4 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार में प्रमुख सचिव स्टांप ने एक आदेश जारी कर गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में पॉवर ऑफ अटॉर्नी पर रोक लगाते हुए अधिवक्ता को संगठित गिरोह बताया था। 9 जनवरी से ही विरोध में अधिवक्ता तहसील परिसर में हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इस दौरान समाजवादी पार्टी, रालोद, कांग्रेस, संयुक्त व्यापार मंडल आदि अधिवक्ताओं को समर्थन दे चुके हैं।

तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा और सचिव विकास त्यागी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को सदर तहसील से कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। कलक्ट्रेट पहुंचकर अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला प्रशासन के जरिए शासन को प्रेषित किया। 

इस दौरान बैनामा लेखक एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कौशिक, वरिष्ठ बैनाम लेखक रामानंद गोयल समेत सैंकड़ों की संख्या में अधिवक्ता और बैनामा लेखक मौजूद रहे।
Previous Post Next Post