सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- रोटरी क्लब ऑफ चिरंजीव विहार द्वारा सभी को मकर संक्रान्ति और लोहड़ी की बहुत बहुत शुभ कामनाएं दी गई। आज रविवार को मकर संक्रान्ति के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ चिरंजीव विहार द्वारा गरीबों में खिचड़ी के पैकट बांटे गए। मकर संक्रान्ति के पर्व पर बच्चों और गरीबों में खिचड़ी के 130 पैकेट बांटे गए।
कार्यक्रम का उद्देश्य गरीबों और बच्चों के साथ लोहड़ी और मकर सक्रांति का पर्व मनाना था। बच्चों के चेहरों पर खुशी का अनुभव साफ दिखाई दे रहा था। रोटरी क्लब ऑफ चिरंजीव विहार द्वारा विभिन्न स्थानों पर जा कर खिचड़ी के पैकट बांटे गए। कार्यक्रम को स्मृति खुराना एवम् उनके पति अतुल खुराना द्वारा आयोजित किया गया। अपने इस कार्यक्रम को क्लब द्वारा प्रोजेक्ट अन्नपूर्णा का नाम दिया गया।