रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- डॉ बी पी त्यागी के भतीजे वैभव त्यागी व हिना त्यागी का विवाह भगवान व आप सबके अशोर्वाद से 26 फ़रवरी को देवबंद के सिल्वर पैराडाइस में संपन्न हुआ। दोनों बच्चे एडवोकेट्स है और दोनों की अच्छी प्रैक्टिस है। वैभव डॉ बीपी त्यागी का भतीजे है और बचपन से उन्हीं के साथ रहकर पढ़ रहे है। एडवोकेट वैभव त्यागी ने केडीबी स्कूल व रॉयल कॉलेज ऑफ़ लॉ से पढ़ाई करके अपना एडवोकेट कैरीअर दिल्ली लोअर व हाई कोर्ट से किया। वह एबीआर हेल्थ केयर सोल्यूशंस pvt ltd के लीगल एडवाइजर भी है। हिना दिल्ली में एक इंश्योरेंस कंपनी में लीगल एडवाइजर है।
एडवोकेट वैभव व डॉ बीपी त्यागी पहले से ही दहेज प्रथा के ख़िलाप थे। इसलिए उन्होंने यह फ़ैशला लिया। डॉ बीपी त्यागी के बड़े भाई ब्रज भूषण त्यागी व राकेश त्यागी ग्राम जुलेढ़ा ने वैभव व डॉ त्यागी के फ़ैसले का स्वागत किया। डॉ बी पी त्यागी के विचार से ये भगवान का आशीर्वाद है की उनका परिवार आज भी ग्राम जुलेढ़ा ज़िला मेरठ में एकता के लिए जाना जाता हैं। सब भाई व बहने इस तरह का फ़ैशला लेते है और उम्मीद है भविष्य में भी इस तरह के फ़ैसले लेकर वह समाज को दहेज विरोध का मेसेज देते रहेंगे।