रिपोर्ट :- विकास शर्मा

उत्तराखण्ड :- हरिद्वार क्षेत्र के अंतर्गत बहदराबाद की एक दवा कंपनी के गोदाम पर ड्रग विभाग तथा पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में फर्म के गोदाम में प्रतिबंधित दवाइयों के साथ-साथ हिसाब किताब में भारी अनियमितता मिलने पर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारतीय द्वारा तथा विवेचना अधिकारी द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई।        

मिली जानकारी के अनुसार ड्रग विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा बहादराबाद स्थित फार्मा बायोटेक फार्म जो कि सुशांत मेहता पुत्र विनोद मेहता की है । निरीक्षण दौरान फर्म में ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने भारी अनियमितता पाई। जिसमें 3750 तथा 2400 प्रतिबंधित नशीली दवाइयां भी बरामद की गई और फार्म के अकाउंट के निरीक्षण में क्रय विक्रय में भारी अनियमितता भी पाई गई। 

जिसमें दवाइयों का क्रय व्यापक स्तर पर दिखाया गया है। जबकि विक्रय बिल तैयार नहीं किए गए हैं। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया भारी अनियमितता के चलते फर्म मालिक सुशांत मेहता की फर्मा बायोटेक औषधि फार्म के खिलाफ ड्रग विभाग तथा पुलिस प्रशासन की कार्रवाई अमल में लाई गई।
Previous Post Next Post