रिपोर्ट :- विकास शर्मा

उत्तराखण्ड :- हरिद्वार में पौराणिक हर की पौड़ी पर माघ पूर्णिमा अवसर पर आज सुबह से ही श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था के साथ स्नान कर अपने परिजनों की कुशलता के लिए मां गंगा से प्रार्थना की। तीर्थ नगरी हरिद्वार में भी सुबह सवेरे से ही श्रद्धालु हरकी पैड़ी, ब्रह्मकुंड समेत आसपास गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।गंगा स्नान, दीपदान के बाद श्रद्धालु दान पुण्य के भागी भी शबन रहे हैं। स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ ही दूसरे जिलों और पड़ोसी राज्यों से भी श्रद्धालु स्नान करने हरिद्वार पहुंचे हैं। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालु मंदिरों में जाकर भगवान के दर्शन कर रहे हैं।

हरिद्वार पुलिस नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला के नेतृत्व में व्यवस्था बनाने में जुटी हुई हैं। सनातन धर्म में पूर्णिमा का अलग महत्व है। इस दिन चांद अपनी पूर्ण अवस्था में होता है। मान्यता है कि लोगों की हर कामनाएं पूर्ण होती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार पूर्णिमा के दिन देवी देवता धरती पर आते हैं। ऐसे में इस दिन पूजा पाठ करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।हर माह की पूर्णिमा का अपना अलग महत्व होता है। ऐसे में इस माघ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघी पूर्णिमा या माघ पूर्णिमा कहा जाता है। माघ पूर्णिमा पर स्नान करने से देवी देवताओं की विशेष कृपा साधक पर बनी रहती है तथा मनुष्यों की प्रत्येक मनोकामना पूर्ण होती है।
Previous Post Next Post