सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
ग़ाज़ियाबाद :- शंभू दयाल इंटर कॉलेज गाजियाबाद में बहुजन जागरूकता मिशन द्वारा 8 जनवरी 2023 को आयोजित माता सावित्रीबाई फुले सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (पंचम) 2023 का पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट गम्भीर सिंह और प्रधानाचार्य देवेंद्र देव द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके पश्चात महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए संयोजक इंजी. एस पी गौतम द्वारा बुद्ध वंदना कराई गई। बहुजन जागरूकता मिशन की टीम की ओर से कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया । उसके पश्चात बहुजन जागरूकता मिशन के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय माता सावित्री बाई फुले सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (पंचम) 2023 के सीनियर वर्ग और जूनियर वर्ग के सभी विजेताओं को बहुजन जागरूकता मिशन की ओर से मुख्य अतिथि गंभीर सिंह (सिटी मजिस्ट्रेट) गाजियाबाद एवं विसिष्ठ अतिथियों द्वारा सम्मान प्रतीक, सर्टिफिकेट व नगद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया।
जिसमें जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार मानसी, द्वितीय पुरस्कार अंशिका गौतम, तृतीय पुरस्कार हनी और सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार रितिक, द्वितीय पुरस्कार खुशी और तृतीय पुरस्कार खुशबू को दिया गया l इनके अलावा दोनों वर्गों के 14 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार व सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया। सभी अतिथियों ने शिक्षा के प्रति अपने अपने विचार रखते हुए सभी बच्चों को जागरूक किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी और बहुजन जागरूकता मिशन की ओर से जिले की 5 सम्मानित महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर व सावित्री बाई फुले सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया।
जिन स्कूलों में माता सावित्रीबाई फुले सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था उन सभी स्कूलों के प्रबंधको राजेंद्र कुमार के एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल भट्टा रोड सुभाष नगर, एड. भरत सिंह जी बी पब्लिक स्कूल मोरटा, रविदत्त निमेष दयाचंद पब्लिक स्कूल अर्थला, प्रिंस पाल वी के मेमोरियल पब्लिक स्कूल हरवंश नगर, प्रदीप कुमार सी.पी.एस इंटरनेशनल स्कूल अकाश नगर, एड. मुकेश कुमार राजाराम एकेडमी ऑफ चिल्ड्रन एजुकेशन, जय प्रकाश शाइनिंग स्टार अकैडमी पब्लिक स्कूल नंदग्राम, नरेंद्र कुमार बिल्लू डॉ बी आर अंबेडकर इंटर कॉलेज पटेल मार्ग शिब्बनपुरा एवं अन्य सहयोगी स्कूलों के प्रबंधक अमित कुमार बक्सी के बी एस चिल्ड्रंस एकेडमी अटोड, राम सिंह सिद्धार्थ आर के क्लासिक पब्लिक स्कूल सिहानी, शरणवीर सिंह सिद्धार्थ इंटर कॉलेज नवयुग मार्केट गाजियाबाद सभी को सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा जिन साथियों ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया उन सभी को भी सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और डॉ बी आर अंबेडकर समिति सेवा नगर (रजि0) के समस्त संरक्षक मंडल पदाधिकारी एवं स्थाई सदस्यों को भी इस परीक्षा में अपना सहयोग करने के लिए सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l सभी मीडिया बंधुओं को भी सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। इसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर रंगारंग कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति की। स्कूल के सभी बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l मंच संचालन का कार्य एड. गंगा शरण बबलू ने किया l बहुजन जागरूकता मिशन के संयोजक इंजी एस पी गौतम ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों, स्कूल प्रबंधकों छात्र-छात्राओं एवं समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ गंभीर सिंह सिटी मजिस्ट्रेट, मुख्य वक्ता देवेंद्र देव प्रधानाचार्य शम्भू दयाल इंटर कॉलेज, विशिष्ठ अतिथि, राजेश कुमार सिंह प्रधानाचार्य नवजीवन इंटर कॉलेज नोएडा, शरणवीर सिंह प्रधानाचार्य सिद्धार्थ इंटर कॉलेज नवयुग मार्केट गाजियाबाद, डॉ. जगजीवन राम गौतम वरिष्ठ समाजसेवी, कृपाल सिंह , सुशील गौतम (सह संपादक नवग्रह टाइम्स), डॉ. पवन कुमारी सी एम एस जिला अस्पताल गाजियाबाद, करिश्मा पाल ज्येष्ठ लेखा परीक्षक, देवेंद्र भारती पार्षद वार्ड नंबर 17। आयोजक- सुंदर पाल गौतम संयोजक, प्रवेश बौद्ध कोषाध्यक्ष, घनश्याम बौद्ध वरिष्ठ सह संयोजक, संरक्षक एड गंगाशरण बबलू, हरबीर सिंह बौद्ध, मीडिया प्रभारी जुगनू गौतम, संरक्षक-शीशपाल सिंह, सुखपाल सिंह, आनंद प्रकाश, कुंवर पाल, स्वरूप चंद, लिखीचंद, महेंद्र दत्त वर्मा, मुकेश कुमार, सहसंयोजक- देवेंद्र गौतम, रामकिशोर, रामकुमार, प्रदीप कुमार, रोहिताश कुमार, सुरेश चंद, प्रदीप कुमार, ब्रजवीर, राजेंद्र गौतम, शांति स्वरूप बौद्ध जिलाध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा गाजियाबाद, प्रमोद कुमार विमल, एड. अमर सिंह, प्रवेश चंद, सुंदर सिंह, सिद्धार्थ गौतम, उत्कर्ष गौतम, आशुतोष गौतम, बबीता, रेनू गौतम, मनु गौतम, शालू, मोनिका, कोमल, रेखा, सुमन देवी, अर्चना, रितिका गौतम और अन्य साथी मौजूद रहे।