रिपोर्ट :- विकास शर्मा

उत्तराखण्ड :- कावड़ियों का हरिद्वार से जल भरककर आगामी 18 फरवरी महाशिवरात्रि पर्व पर अपने अपने क्षेत्र के शिवालय हेतु जल भरकर ले जाने का सिलसिला जारी है। हर की पौड़ी पर शिव भक्तों का जल भरने हेतु तांता लगा हुआ है। प्रशासन द्वारा हर की पौड़ी पर पुलिस व्यवस्था दुरुस्त की गई है।  पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को मंगलवार देर रात्रि से लागू कर दिया गया है।भारी वाहनों को सड़क पर जाने से रोक दिया। छोटे वाहनों को भी दूसरे रास्तों पर डायवर्ट कर दिया गया।             

कांवड़िए भोले के भजनों की धुन पर मस्ती में झूमते हुए अपने मंजिल की तरफ बढ़ रहे हैं।महाशिवरात्रि अवसर पर 18 फरवरी को शिवभक्त हरिद्वार से जल भरकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। जिसे लेकर तैयारियां चल रही हैं। उधर बम-बम भोले के जयकारों के साथ कांवड़िए भी हरिद्वार से जल भरकर लौटना शुरू हो गए हैं। जिसके चलते पुलिस ने भारी वाहनों को रोकने के साथ ही छोटे वाहनों का भी रूट डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं शिव भक्त नाचते गाते हुए अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रहे हैं। प्रशासन द्वारा कांवड़ियों की सुरक्षा हेतु व्यापक इंतजाम किए गए हैं। किसी प्रकार की अप्रिय घटना अथवा दुर्घटना से निपटने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था पर पैनी नजर रखी जा रही है।
Previous Post Next Post