रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- भाजपा के वरिष्ठ नेता, प्रमुख व्यापारी नेता व समाज सेवी अनिल सांवरिया का जन्मदिन शुक्रवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया। उन्हें जन्मदिन की बधाई देने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था।
अनिल अग्रवाल सांवरिया को जन्मदिन की बधाई देने के लिए भाजपा के अलावा अन्य राजनैतिक दलों के नेता-कार्यकर्ता, शहर के व्यापारी, उद्यमी, धार्मिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी तथा शहर के गणमान्य नागरिक भी पहुंचे। सभी ने माला पहनाकर, बुके व उपहार भेंटकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
केक काटकर व मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सांवरिया ने अपने जन्मदिन पर भंडारे का आयोजन भी किया। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया