रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा ब्राह्मणो के खिलाफ दिए गए ब्यान व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा श्रीरामचरितमानस तथा गोस्वामी तुलसी दास के विरूद्ध अनर्गल टिप्पणी के खिलाफ अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला मुख्यालय पर सौंपा। 

ज्ञापन में अवगत कराया कि 5 फरवरी को महाराष्ट्र में रविदास जयंती के अवसर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा ब्राह्मणों खिलाफ टिप्पणी करने पर देश के ब्राह्मणों में रोष व्याप्त है। वहीं सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा श्रीरामचरितमानस तथा गोस्वामी तुलसी दास के बयान की भी हम निंदा करते है। दोनों लोगों ने अभी तक अपने बयान पर माफी नहीं मांगी है अतः निवदेन है कि इनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। 

इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेके गौड, महानगर अध्यक्ष सुभाष शर्मा, जिला महामंत्री संदीप शर्मा, पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, राजू पंडित, राजेन्द्र शर्मा, सुमित शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Previous Post Next Post