रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- लखनऊ में 25 मार्च को होने वाली बिजनेस कॉन्क्लेव के संबंध में जानकारी देते IIA के पदाधिकारी।
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का अंतरराष्ट्रीय MSME बिजनेस कॉन्क्लेव-2023 लखनऊ के होटल द सेंट्रम में 25 मार्च को होगा। महत्वपूर्ण बात ये है कि इस कार्यक्रम में 21 देशों के राजदूत आएंगे। ऐसा पहली बार होगा जब देश में किसी औद्योगिक संगठन के द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के उत्थान के लिए आयोजित कार्यक्रम में इतने सारे राजदूत एक एक प्लेटफॉर्म पर मौजूद होंगे।

गाजियाबाद के होटल तुषार कविनगर में मंगलवार को इस संबंध में एक प्रेस वार्ता आयोजित हुई। इसमें IIA के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज सिंघल ने कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया, इस बिजनेस कॉन्क्लेव का उद्देश्य MSME के उत्पादों के निर्यात की संभावनाएं तलाशना, तकनीकि के आदान-प्रदान को बढ़ाना, द्विपक्षीय निवेश को बढ़ाना और बिजनेस डेलिगेशन का गेट-टू-गेदर है। इस कॉन्क्लेव में देश-विदेश के 250 डेलिगेट्स आएंगे। वहां पर MSME के कुछ प्रमुख उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगेगी। 21 देशों के राजनयिक कॉन्क्लेव में अपने यहां इंपोर्ट-एक्सपोर्ट, निवेश और तकनीकि ट्रांसफर की संभावनाओं पर प्रेजेंटेशन देंगे। इसके बाद डेलिगेट्स के साथ पैनल डिस्कशन चलेगा।

IIA गाजियाबाद चैप्टर के चेयरमैन राकेश अनेजा ने बताया, इस कॉन्क्लेव में भाग लेना MSME उद्यमियों के लिए सुनहरा अवसर होगा। MSME देश की अर्थव्यवस्था एवं निर्यात में बहुत बड़ा योगदान है। ये बिजनेस कॉन्क्लेव एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में मील का पत्थर साबित होगी।

IIA गाजियाबाद चैप्टर के सचिव संजय अग्रवाल ने बताया, बिजनेस कॉन्क्लेव में अभी तक 11 देशों के दिल्ली में तैनात राजदूतों तथा 10 देशों के वरिष्ठ राजनयिक के आने की पुष्टि हो चुकी है। इसमें वियतनाम, मंगमोलिया, जिंबाबे, त्रिनीडाड एवं टोबागो, गोविया, केनिया, सोमालिया, मालदीव, गुईनिया, लेसोतो, क्रिगिस्तान, इथोपिया, घाना, जिमूती, फिजी, मलावी, नेपाल, सूडान, ऑस्ट्रेलिया, डीआर कांगो एवं नाइजीरिया शामिल हैं।

राष्ट्रीय सचिव प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया, तीन और देशों दक्षिणी कोरिया, स्पेन एवं कम्बोडिया के भी कॉन्क्लेव में आने की संभावना है। सभी देशों के राजनयिक 24 मार्च की शाम तक लखनऊ के होटल द सेंट्रम में पहुंच जाएंगे, जहां पर अंतरराष्ट्रीय बिजनेस कॉन्क्लेव होनी है। कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ रहेंगे।

प्रेस वार्ता में कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, जेपी कौशिक, एसके शर्मा, मनोज कुमार, अमित नागलिया, यश जुनेजा, शशांक गुप्ता, अनिल कपूर, राजीव गोयल आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post