रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- सिद्धपीठ देवी मंदिर में नौ दिवसीय चल रहे नवरात्रि पर्व के अवसर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशों वा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मान्यतानुसार नवरात्रि की समाप्ति पर भक्त नवरात्रि की नवमी तिथि पर कन्यापूजन किया गया। इस अवसर पर देवी मंदिर के महंत गिरिशा नन्द गिरि महाराज ने सवेरे ही मां दुर्गा कि पुजा अर्चना करने के तत्पश्चात कन्या पूजन किया गया। जिसमें छोटी बालिकाएं बुलाई उन्हें प्रसाद परोसा गया और टीका आदि करके उनसे आशीर्वाद मांगा।

महंत गिरिशा नन्द गिरि जी महाराज ने बताया कि इसके पीछे मान्यता है कि बालिकाएं साक्षात मां दुर्गा का रूप होती हैं. चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौं रूपों की पूजा होती है इसीलिए अष्टमी या नवमी तिथि पर घर या मंदिर में नौ कन्याएं बुलाई जाती हैं. साथ ही, अष्टमी तिथि पर महागौरी और नवमी तिथि पर मान्यतानुसार मां सिद्धिदात्री का पूजन किया जाता है. इन दोनों ही दिनों में कन्यापूजन का शुभ मुहूर्त होता है आप सही समय पर कन्यापूजन करके मातारानी का आशीर्वाद ले सकें अष्टमी और आज नवमी तिथि पर श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर परिसर में श्रीमहंत नारायण गिरि जी महाराज ने भी भव्य भंडारे का आयोजन कर कन्या पूजन किया गया जिसमें सैकड़ों भक्तों श्रद्धालु ने प्रसाद ग्रहण किया एवं महायज्ञ में भी आहुतियां दी गई देवी मंदिर में सैकड़ों भक्तों श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जिसमें आज गाजियाबाद विधायक अतुल गर्ग,भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महामंत्री पप्पू पहलवान,नीरज गोयल , एडीएम सिटी विपिन कुमार, अनिल अग्रवाल डिप्टी चीफ वार्डन, महंत विजय गिरी,एस आर सुथार मीडिया प्रभारी श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर, योगेन्द्र सिंह, सुनील नागर, नरेंद्र पंडित, महेंद्र पंडित, आदि सैकड़ों लोगों कि मौजूदगी में कन्यापूजन किया गया आज नवमी तिथि पर कन्यापूजन कर भव्य आयोजन किया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया गया।
Previous Post Next Post