रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक चावला के नेतृत्व में 4 सदस्य प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से उनके निवास स्थान 20 कस्तूरबा गांधी मार्ग दिल्ली में मिला। अध्यक्ष अशोक चावला ने टेंट, बैंकट हाल एवं फार्म हाउस में आ रही कठिनाइयों से अवगत कराते हुए बताया कि वर्तमान में हमारे व्यवसाय पर जीएसटी की दर 18% है जो कि बहुत अधिक है क्योंकि समानता इस कार्य में खाने का खर्चा वधू पक्ष को उठाना होता है। अतः जीएसटी की दर 18% से घटाकर 12% की दर की जाए। इसके साथ ही जीएसटी व्यवस्था में ई-वे -बिल की व्यवस्था लाई गई है।
वह टेंट, हाउस, फार्म हाउस एवं कैटरिंग व्यवसाय के संबंध में व्यवहारिक नहीं है। क्योंकि इस व्यापार मैं सामान बेचा नहीं जाता है बल्कि किराए पर यह काम करने हेतु लाया ले जाया जाता है। साथ ही इस व्यवसाय में अधिकतर कार्य शादी विवाह से संबंधित होते हैं। जो सामान्यता आधी रात के बाद संपन्न होते हैं आधी रात को ई -वे- बिल समारोह स्थल से जारी करना असंभव है। अतः इन कठिनाइयों को देखते हुए ई-वे- बिल की अनिवार्यता को वेडिंग इंडस्ट्री से समाप्त किया जाए। केंद्रीय केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने हमारी समस्याओं को सुनने के बाद आश्वासन दिया कि आगामी होने वाली जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में आपकी समस्याओं का निदान कराने का प्रयास किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अशोक चावला ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण शर्मा ,उपाध्यक्ष एस. ए.रहमान एवं वरिष्ठ सचिव मुकेश त्यागी उपस्थित रहे।