रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की ओर से पूरे उत्तर प्रदेश में निकाली जा रही व्यापारी स्वाभिमान यात्रा शुक्रवार शाम को मुरादनगर से होते हुए गाजियाबाद मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित समरकूल कंपनी के मुख्य द्वार पर पहुंची जहां सैकड़ों लोगों ने पुष्प वर्षा व ढोल नगाड़े के साथ आतिशबाजी करते हुए यात्रा का स्वागत किया। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूरे होने पर यह यात्रा 13 मार्च को प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के नेतृत्व में सहारनपुर से प्रारंभ हुई थी तथा मुजफ्फरनगर शामली बागपत होते हुए 17 मार्च को गाजियाबाद पहुंची गाजियाबाद पहुंचने पर समरकूल के चेयरमैन संजीव गुप्ता और राजीव गुप्ता के परिवार ने अपने सैकड़ों कर्मचारियों के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया। 

इस अवसर पर संजीव गुप्ता व राजीव गुप्ता ने पटका वह पगड़ी पहनाकर एक विशाल पुष्पमाला से यात्रा में सम्मिलित वरिष्ठ पदाधिकारियों का स्वागत किया तथा सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट किया और व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने स्वागत के लिए समरकूल परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह यात्रा व्यापारियों के हितों के लिए कार्य करने के लिए हम सभी को और अधिक ऊर्जा प्रदान करेगी स्वागत कार्यक्रम के पश्चात यात्रा ने अपने मुख्य कार्यक्रम हेतु घंटाघर भगत सिंह की मूर्ति के लिए प्रस्थान किया। इस स्वागत कार्यक्रम में अभिषेक गुप्ता आशुतोष गुप्ता तुषार गुप्ता तनुज गुप्ता रोहित गोयल, तरूण ठीगंरा, अजय गुप्ता, सौरभ जैसवाल, पवन गोयल, आदि सम्मिलित रहे।
Previous Post Next Post