रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- वर्तमान में त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली शानदार जीत के लिए सचिन गुप्ता (वार्ड नं0 19 मोदीनगर) भाजपा कार्यकर्त्ता द्वारा कहा कि यह अप्रत्याशित जीत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों के प्रति अखण्ड विश्वास की जीत है। सचिन गुप्ता द्वारा कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों मे अप्रत्याशित विजय यह भाजपा की दूरगामी पहल का सुपरिणाम है।
अभी तक पिछली जितनी भी सरकारे आयी उन्हानें सभी पूर्वोत्तर राज्यों को अस्पृश्य समझा और अभी तक की मान्यता यह रही कि यहां पर चूॅकि पूर्वोत्तर राज्यों से अन्य देशों की सीमाएं लगती है इस झूठे डर के कारण की कही हमारे देश की गोपनीयता भग न हो जाए इस मिथक को हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा द्वारा ही तोडा गया और जो ये आज यह पूर्वोत्तर राज्यों में जीत का जश्न मनाया जा रहा है।
पूर्वोत्तर राज्यों का हर दृष्टिकोण से मजबूत करना ही देश के भविष्य के लिए बहुत ही सार्थक सिद्ध होगा। भारतीय जनता पार्टी की इस सोच और पहल के कारण ही हमारे देश के प्रत्येक भारतीय को यह विश्वास हो गया है कि पूर्वोत्तर राज्यों की सीमाएं भी पूर्ण से सुरक्षित हैं यही सोच भाजपा को आगे ले जा रही है और आने वाले उ0प्र0 के लोकसभा व निकाय चुनावों में भी कई वर्षो तक भाजपा का परचंम इसी तरह लहरायेगा।