रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- राष्ट्रीय समाज पार्टी ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर प्रयागराज के सुलेमसराय में हुये दोहरे हत्याकांड के दोषियों को फाँसी की सजा की मांग के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। राष्ट्रीय समाज पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया की 24 फरवरी को प्रयागराज उप्र में सुलेमसराय थाना धूमनगंज के बगल में जीटी रोड पर भरी दोपहरी में स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग तथा बमबाजी करते हुए दहशतगर्दो ने अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या कर दी तथा अधिवक्ता उमेश पाल की सुरक्षा में शासकीय कर्तव्य का निर्वहन करते हुए संदीप निषाद ढाल बनके लड़े और बदमाशों ने उन्हे भी निशाना बनाया और उनकी भी नृशंस हत्या कर दी। जिसको लेकर सभ्य समाज में इस घटना से बहुत भय व्याप्त है। सभ्य समाज मुख्यमंत्री की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है। ऐसी घटनाएं सभ्य समाज, राज्य तथा देश की प्रतिमा को कलंकित करती
है। राष्ट्रीय समाज पार्टी ने मुख्यमंत्री जी से मांग की है कि
1) दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित कर कठोरतम सजा दी जाए जो इतिहास में एक
नजीर बने।
2) स्व अधिवक्ता उमेश पाल तथा शहीद संदीप निषाद के आश्रित परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक एक करोड़ की निधि प्रदान की जाये।
3) स्व अधिवक्ता उमेश पाल तथा शहीद संदीप निषाद आश्रित विधवा पत्नियों को अनुकंपा के आधार पर
शासकीय सेवा में समायोजित किया जाए।
4) स्व अधिवक्ता उमेश पाल तथा शहीद संदीप निषाद के आश्रित परिवारों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
मुख्यमंत्री होने के नाते हम सबके अभिभावक भी है और आप योगी / संत होने के नाते मानवीय संवेदनाओं के सागर भी है अतः आपसे अपेक्षा है की आप उपरोक्त मांगो पर गंभीरता पूर्वक विचार कर अवश्य पूर्ण करेगे। इस मौके पर कृष्ण ढिकोलिया , रामभूल पाल , भूरे सिंह पाल , रविंदर होलकर , लक्ष्मण सिंह , जयदीप पाल , सोबरन फौजी , अब्दुल , अनिल गिरी आदि शामिल रहे