रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान

उत्तराखण्ड/हरिद्वार :- गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में उत्तर रेलवे के कर्मचारियों का 123वाँ प्रबंधन शिविर का आज समापन हो गया। मुरादाबाद मण्डल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री चेतन तनेजा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती अंजू सिंह, हरिद्वार के सीएमआई श्री अश्वनी जी आदि ने समय समय पर शिविर में पहुँच कर कर्मचारियों को प्रबंधन करने के गुर सिखाये।

पांच दिन तक चले प्रबंधन शिविर को शांतिकुंज के विषय विशेषज्ञों ने भी संबोधित करते हुए जीवन जीने की कला, तनाव प्रबंधन, समय प्रबंधन आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। कहा कि मनुष्य की सफलता की सीढ़ी मेहनत एवं लगन है। अपने कार्यों के प्रति ईमानदारी, जवाबदारी, समझदारी एवं बहादुरी आवश्यक है।

उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का गायत्री तीर्थ आगमन पर शांतिकुंज के व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा ने पुष्प गुच्छ, गायत्री महामंत्र लिखित मंत्र चादर एवं युग साहित्य भेंटकर सम्मानित किया। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने युगऋषिद्वय की पावन समाधि मे पुष्पांजलि अर्पित कर सर्वे भवन्तु सुखिनः की प्रार्थना की। इस शिविर में मुरादाबाद मण्डल, प्रयागराज मडल, झांसी मंडल, आगरा मंडल, सिथौली मंडल आदि से कुल 34 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
Previous Post Next Post