सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- मैन ऑफ द मैच अवि शर्मा की घातक गेंदबाजी की मदद से यंग एयरसन गौड़ अकैडमी ने 9 वें अजय वालिया अंडर 16 क्रिकेट लीग में आसान जीत दर्ज की। टीम ने शहीद शाहमल क्रिकेट अकैडमी को 7 विकेट से हरा दिया। केडीपी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में शहीद शाहमल क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीता व पहले बल्लेबाजी की। टीम 35.3 ओवर में 159 रन बनाकर ही आउट हो गई। 
अयान चौहान 60 रन ही विकेट पर टिक पाए। अतिरिक्त रन का योगदान 46 रन का रहा। अवि शर्मा ने 8 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए। यंग एयरसन गौड़ अकैडमी ने 30.1 ओवर में 3 विकेट पर 160 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। अबीर अरोड़ा 64 रन बनाकर नॉट आउट रहे। शौर्य कौशल ने 54 रन की पारी खेली।
Previous Post Next Post