सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- बाजारों में यातायात पुलिस द्वारा दुपाहियों वाहन चालकों के जमकर चालान काटे जा रहे है, जिससे बाजारों में ग्राहकों की संख्या घट रही है तो वहीं दुकानदार भी काफी परेशान है। मामले को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गाजियाबाद द्वारा डीसीपी ट्रैफिक को एक ज्ञापन सौंपा और समस्या का समाधान करने की मांग की।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के मेरठ मंडल प्रभारी व जिलाध्यक्ष संदीप बंसल ने बताया कि शहर के मुख्य बाजारों जैसे रमते राम रोड, डासना गेट, नया गंज, राईट गंज, घंटाघर, अनाज मंडी, अग्रसेन बाजार, चौपला मंदिर, सिहानी गेट, दिल्ली गेट आदि बाजार में हो रहे दोपहिया वाहनो के चालान से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। हमारी दुकानों पर दोपहिया वाहन वाले ग्राहक सामन लेने आते है तो उन्हें 10 से 15 मिनट का समय लगता है। इस बीच आपके यातायात पुलिसकर्मी द्वारा मोबाइल से फोटो खींच कर चालान कर दिया जाता है। 

इस मौके पर दीपक गर्ग, अनिल गर्ग, प्रेमप्रकाश चीनी, संजय गुप्ता, प्रवीन शर्मा, सोनु सैनी आदि मौजूद।
Previous Post Next Post