रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- जिलाधिकारी कार्यालय के महात्मा गांधी सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री असीम अरुण प्रभारी मंत्री गाजियाबाद की अध्यक्षता में आयोजित जिला उद्योग बंधु की बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों विभिन्न औद्योगिक और व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों और जनपद के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों, जिलाधिकारी आरके सिंह अतिरिक्त आयुक्त पुलिस दिनेश कुमार,डीसीपी पुलिस निपुण अग्रवाल,नगर आयुक्त डॉ.नितिन गौड़, एडिशनल कमिश्नर वाणिज्य कर जी.एस. बुधियाल, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्रीय प्रबंधक एवं डीजीएम की उपस्थिति में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष एवं टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव डॉ.अतुल कुमार जैन ने उद्यमी और व्यापारियों को आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके समाधान के लिए निवेदन किया,जैसे कि उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा पिछले कुछ दिनों में औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर रेट से अधिक दर् पर लोहा मंडी के प्लॉट के हस्तांतरण पर सेक्टर रेट से अधिक दर पर शुल्क वसूल किया जाता है, जो कि सेक्टर रेट के अनुसार ही वसूल किया जाना चाहिए। 

साथ ही अतुल जैन ने लोहा मंडी और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं के अभाव की ओर भी ध्यान आकर्षित करते हुए अवगत कराया कि गहरे गहरे गड्ढे होने के कारण धूल उड़ते रहने से प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है,डॉ.अतुल कुमार जैन ने जनपद गाजियाबाद की कानून व्यवस्था में सुधार होने के कारण अन्य राज्यों और अन्य जनपदों के उद्यमी और व्यापारी गाजियाबाद की ओर आकर्षित हो रहे हैं परंतु ढांचागत सुविधाएं दुरुस्त न होने के कारण उनको असुविधा का सामना करना पड़ता है । नगर निगम द्वारा कुछ पार्कों के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है और एक सड़क बनाने का भी आश्वासन दिया गया है और उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 3 सड़कों का प्रस्ताव शासन को भेजा बताया गया है। 

उपस्थित व्यापारिक संगठन के पदाधिकारियों और अतुल जैन ने राज्य कर विभाग से खासकर सचल दल द्वारा की जा रही चेकिंग से संबंधित समस्याओं पर भी प्रकाश डालते हुए निवेदन किया कि छोटी मोटी गलती होने पर वाहन को नहीं रोकना चाहिए और व्यापार और उद्योग की  व्यवहारिकता को देखते हुए औद्योगिक क्षेत्रों में चेकिंग ना करके मुख्य मार्गों पर चेकिंग की जानी चाहिए एवं सचल दल के वाहनों पर यूनिट संख्या अंकित करनी चाहिए तथा किसी भी लदे हुए वाहन को चेकिंग के लिए रोकने के उपरांत तुरंत व्यापारी को सूचित होना चाहिए जिससे असमंजस की स्थिति ना बनी रहे । यह भी निवेदन किया गया कि चेकिंग के दौरान अधिकारियों को नाम पट्टिका का भी प्रयोग करना चाहिए । औद्योगिक क्षेत्रों का विकास वित्तीय सीमाओं की वजह से ना कर पाने का हवाला हमेशा दिया जाता है, इस पर प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने बताया कि फंड की कोई कमी नहीं है।  बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, गाजियाबाद के विधायक अतुल गर्ग, लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर,धौलाना के विधायक धर्मेश तोमर,विधान परिषद सदस्य श्रीकांत शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, मोदीनगर की विधायक मंजू शिवाच, केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिंह के प्रतिनिधि कुलदीप चौहान, उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप के प्रतिनिधि सौरभ जयसवाल भी उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री और गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने सभी प्रतिनिधियों और औद्योगिक व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों की बातों को ध्यान से सुना और समाधान का आश्वासन देते हुए प्रतिमाह तरह की बैठक करके समस्याओं के समाधान के लिए आश्वस्त किया।
Previous Post Next Post