रिपोर्ट :- विकास शर्मा
उत्तराखण्ड/हरिद्वार :- राज्य में लगातार चल रही वर्षा के कारण राज्य के कई शहरों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वर्षा के कारण कई खेत जलमग्न हो गए हैं। जहां गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है वही जलभराव के कारण कई शहरों में आवागमन प्रभावित हुआ है।
उत्तराखंड राज्य में ओलावृष्टि और बर्फबारी के चलते मौसम विभाग ने मंगलवार को भी उत्तराखंड में मध्यम तथा हल्की वर्षा होने की संभावना बताई है। राज्य के हिमालय की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में वर्षा व ओलावृष्टि हुई है। तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ गई है।
प्रसिद्ध तीर्थ स्थल केदारनाथ में लगातार चौथे दिन बर्फबारी क्रम जारी होने के कारण हिमखंड टूटकर आने से केदारनाथ का पैदल मार्ग अवरुद्ध हो गया है। भैरव घाटी के पास मार्ग अवरुद्ध हो जाने के कारण केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण में जुड़े घोड़ा खच्चर संचालक और श्रमिकों की आवाजाही बंद हो गई है। जिसके कारण सामग्री पहुंचने में भारी असुविधा हो रही है। कई जगह बिजली गिरने के कारण विद्युत लाइनों में फाल्ट आने से जनजीवन प्रभावित हुआ है और फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।