◼️डिग्री प्राप्त कर खुशी से झूमे किंडरगार्डन के नन्हे-मुन्ने बच्चे



सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा किंडरगार्डन के नन्हे-मुन्ने बच्चों के औपचारिक शिक्षा में प्रवेश करने पर ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया गया।  समारेाह में बच्चों ने पूरे वर्ष की गतिविधियों व अपने मित्रों के साथ बिताए गए पलों को अपनी अध्यापिकाओं के साथ साझा किया। समारोह का उदघाटन  विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजू गौड़ व निदेशक डॉ. करुण गौड़ ने किया। प्रधानाचार्य अंजू गौड़ ने बच्चों को पूर्व प्राथमिक स्तर की शिक्षा पूरी कर प्राथमिक स्तर की औपचारिक शिक्षा में प्रवेश लेने पर बधाई व शुभकामनाएं दीं। 

उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्तर की औपचारिक शिक्षा बच्चों की नींव को मजबूत करती है। इसमें प्रवेश लेने पर बच्चों में नवीन तथा सृजनात्मक विचारों का विकास होता है। साथ ही उनकी रचनात्मकता को भी निखरने का मौका मिलता है।  ग्रेजुएशन समारोह के महत्व के बारे में उन्होंने बताया कि यह समारोह हमारे आत्मविश्वास को बढाकर हमारे अंदर ऐसा जोश व जज्बा पैदा करता है कि हम चुनौती पर विजय प्राप्त कर अपने लक्ष्य तक पहुंच जाते हैं। डॉ करुण गौड़ ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। साथ ही अध्यापक उन्हें महत्वपूर्ण जीवन कौशल सिखाकर अगली कक्षा के लिए सरलतापूर्वक अग्रसर होना सिखाते हैं। समारोह में स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों को विधिवत गाउन और कैप पहनाकर प्रधानाचार्य ने प्रमाण पत्र डिग्री के रूप में देकर सम्मानित किया।
Previous Post Next Post