रिपोर्ट :- विकास शर्मा
उत्तराखण्ड :- हरिद्वार क्षेत्र के अंतर्गत लक्सर कुड़ी ग्राम में 4 बदमाशों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। हत्या से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने जल्द ही गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत किया। किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार यूपी के बालावाली निवासी ऋषिपाल (40) पुत्र कालेराम गुरुवार की सुबह ट्रेक्टर से लक्सर क्षेत्र के गांव कुड़ी भगवानपुर आया था। इस दौरान रास्ते में दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने उसे रोक लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर फरार हो गए।सूचना मिलते ही परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया।
सूचना मिलते ही सी.ओ. बहादुर सिंह चौहान और कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत किया। पुलिस ने बताया कि मृतक किसान है और हत्या के पीछे जमीनी रंजिश की बात सामने आई है। हत्यारोपियों की जल्द ही गिरफ्तार की जाएगी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।