रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान
उत्तराखण्ड :- हरिद्वार के लोकप्रिय वरिष्ठ पत्रकार तनुज वालिया (45 वर्ष) का बीती रात हृदय गति रुकने से रविवार रात निधन हो गया है। उनके निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन में वरिष्ठ सदस्य थे वालिया, और एक दबंग पत्रकार थे।
आपको बता दें की राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्रों से लेकर न्यूज चैनलों से जुड़े रहे। तो वहीं व्यापार मंडल, राजनेताओं, संत समाज, समाजिक संगठनों ने तनुज सवालिया के निधन पर गहरा शोक विकट करा है करते हुए श्रद्धांजलि दी। उनका अंतिम संस्कार आज 11:00 बजे कनखल श्मशान घाट पर सोमवार किया जाएगा।