◼️टीसीरीज कलाकार राजू हंस करेंगे बाबा का गुणगान



रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में  11 अप्रैल को हनुमान प्रकट उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर टीसीरीज कलाकार राजू हंस अपनी मधुर वाणी में बाबा का गुणगान करेंगे। प्रकट उत्सव की शुरूआत ज्योति प्रचंड करने के साथ होगी। साथ ही भजन संध्या के बाद सभी भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी की जाएगी। कार्यक्रम के आयोजक मनवीर चौधरी ने बताया कि केक की रस्म पूरी करने के बाद भोग व आरती का कार्यक्रम भी किया जाएगा।
           आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी     

बता दें कि प्रत्येक वर्ष गुलमोहर एन्क्लेव में हनुमान जी का प्रकट उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष मंगलवार 11 अप्रैल की शाम 6 बजे से हनुमान प्रकट उत्सव का कार्यक्रम शुरू होगा। कार्यक्रम की में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री संगठन संजय विनायक जोशी भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी के आवास सी-1/219 के नीचे आयोजित किया जाएगा। मनवीर चौधरी ने बताया कि बाबा मछेन्द्रपुरी महाराज के सानिध्य में समस्त कार्यक्रम सम्पन्न होगा। जिसमें 6 बजे ज्योति प्रंचन्ड, साढ़े 6 बजे से बाबा का गुणगान, सांय 7 बजे से प्रसाद वितरण, रात्रि 10 बजे केक रस्म व साढ़े 10 बजे भोग व आरती का कार्यक्रम किया जाएगा।
Previous Post Next Post