सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
गाजियाबाद :- राजस्थान समाज गाजियाबाद 1974 द्वारा हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जरूरतमंदों को खाने-पीने की चीजें वितरित की गईं। संस्था की अध्यक्ष बबीता गुटगुटिया ने बताया कि संस्था हर पर्व को धूमधाम से मनाती है। हनुमान जन्मोत्सव पर संस्था की सभी सदस्यों ने हनुमान चालीसा का 275 बार पाठ किया। पाठ के बाद जरूरतमंदों को खाने-पीने की चीजें बांटी गई जिसमें रेखा भुवलका, नूतन बंसल,अनन्या बंसल आदि ने सहयोग दिया।