रिपोर्ट :- विकास शर्मा
उत्तराखण्ड :- तीर्थ नगरी हरिद्वार में चौपाइयां और दोपहिया वाहनों की बढ़ती भीड़ के कारण आजकल सड़क पर पैदल चलने वाले लोग के साथ हादसों में तेजी से वृद्धि हो रही है। जहां तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही हैं वही इसी घटनाक्रम में ज्वालापुर स्थित वानप्रस्थ आश्रम में एक बुजुर्ग व्यक्ति की रात्रि सड़क पर टहलते हुए तेज रफ्तार चालक द्वारा कार से जोरदार टक्कर मार देने से बुजुर्ग व्यक्ति के दर्दनाक मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार ज्वालापुर स्थित वानप्रस्थ आश्रम में रहने वाले महेश गुप्ता (68 वर्ष) रोज की भांति बीते मंगलवार दिनांक 4-4- 23 को रात्रि लगभग 9:00 बजे अपने आश्रम के बाहर टहल रहे थे। जहां तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी संख्या UK08 AY 5757 ने बुजुर्ग को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। कार चालक की लापरवाही का यह आलम था कि बुजुर्ग 50 मीटर तक कार के साथ घसीटते हुए चले गए। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटनाक्रम सीसी कैमरे में कैद होना बताया जा रहा है।
मृतक महेश गुप्ता विगत 8 वर्षों से वानप्रस्थ आश्रम में रह रहे थे। अज्ञात कार चालक भी आर्य नगर ज्वालापुर हरिद्वार निवासी बताया जा रहा है। मृतक महेश गुप्ता के पुत्र नीतू गुप्ता व उनके दामाद द्वारा ज्वालापुर थाने में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस द्वारा कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।