रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- संत नगरी कनखल स्थित जगद्गुरु भगवान शंकराचार्य महाराज की जयतीं मंगलवार को श्री आद्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्मारक समिति के अध्यक्ष महा मण्डलेश्वर आचार्य स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर प्रातः शंकराचार्य चौक स्थित आदि जगद्गुरु के श्रीविग्रह का विधि पूर्वक पूजन-अर्चन किया गया। उसक बाद श्री सूरतगिरि बंगला गिरिशानंद आश्रम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सम्प्रदायों के संतों, महंतों, महामण्डलेश्वरों ने उपस्थित होकर आचार्य शंकर को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कनखल सन्यास मार्ग श्री सूरत गिरि बंगला गिरिशानंद आश्रम के परमाध्यक्ष महा मण्डलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानदं गिरि महाराज ने कहा कि आदि शंकराचार्य भगवान को आठ साल की उम्र में वेदों का पूरा ज्ञान हो गया था और 12 वर्ष की उम्र में शास्त्रों का अध्ययन कर लिया था। 16 वर्ष की अवस्था में 100 से भी अधिक ग्रंथों की रचना कर चुके थे। मात्र 32 साल की उम्र में केदाननाथ में उन्होंने समाधि ली। उन्होंने कहाकि सनातन धर्म की रक्षा और उसकी पुर्नस्थापना में आदि जगद्गुरु के योगदान को विस्मृत नहीं किया जा सकता। उन्होंने सभी से आदि जगद्गुरु के बताए मार्ग का अनुसरण करने की अपील की।
श्रद्धांजलि सभा के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महामण्डलेश्वर गिरधर गिरि महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद गिरि महाराज, महामण्डलेश्वर आनन्द चैतन्य, महामण्डलेश्वर ललितानंद गिरि, महा मण्डलेश्वर विश्वात्मा नंद मािराज, महा मण्डलेश्वर तेजोमयानंद, महामण्डलेश्वर प्रेमानंद, श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज, समिति के सचिव महंत देवानदं सरस्वती महाराज, स्वामी उमानंद गिरि, स्वामी कमलानंद गिरि, स्वामी कृष्णानंद गिरि, स्वामी दिलीप गिरि, स्वामी केश्वानंद समेत सैंकड़ों संत-महात्मा मौजूद रहे।